कोरोना वायरस महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को ज्यादा कर रहा है संक्रमित: शोध

कोरोना वायरस महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को ज्यादा कर रहा है संक्रमित: शोध

सेहतराग टीम

दुनिया भर की रिसर्च और आंकड़ों के मुताबिक महिलाओं के मुकाबले पुरुष कोरोना वायरस ज्यादा शिकार हो रहे हैं। ऐसा दावा मध्यप्रदेश स्थित इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के शोधार्थी द्वारा की गई रिसर्च में किया गया है। विश्वविद्यालय के इस शोध निष्कर्ष को जाने-माने अमेरिकी जर्नल करंट कैंसर ड्रग टारगेट्स के ताजा अंक में भी प्रकाशित किया गया है। रिसर्च में गया कि कोरोना के खतरे की इस भिन्नता के पीछे का कारण महिला और पुरुषों में उनके लिंग के अनुसार पाए जाने वाले अलग-अलग हार्मोन हैं।

पढ़ें- देश में फिर से क्यों इतना ज्यादा बढ़ रहा है कोरोना, एम्स डायरेक्टर ने बताई वजह

विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के शोध टीम के प्रमुख डॉ. हमेंद्र सिंह परमार ने एक अखबार को बताया, ग्लोबल हेल्थ 5050, जो स्वास्थ्य क्षेत्र में लैंगिक भेदभाव के खिलाफ काम करती है और आंकड़े जुटाती है, उसने 50 देशों के कोरोना के आंकड़े जारी किए थे। नवंबर 2020 तक कोरोना से मरने वालों के साथ ही गंभीर मामलों में पुरुषों की संख्या महिलाओं के मुकाबले कहीं ज्यादा थी। मौत के मामले में भी पुरुषों की संख्या महिलाओं से करीब तीन गुना ज्यादा है। यानी महिलाओं में कोविड से मौत की खतरा करीब तीन गुना कम है।

उन्होंने आगे कहा, ब्रेस्ट कैंसर की दवाओं और उपचार के प्रबंध के शोध के दौरान हमने कोविड के असर को भी अध्ययन का विषय बनाया। क्योंकि पहले से ही कैंसर, मधुमेह और दिल की बीमारी से पीड़ितों को कोरोना संक्रमण के खतरे के मामले में पहले पायदान पर रखा गया था। दुनियाभर में प्रमुख रूप से हुए 250 शोधों के आंकड़ों की तुलना और अध्ययन के बाद सामने आया कि कोरोना संक्रमण के असर में महिलाओं में पाया जाने वाला हार्मोन एस्ट्रोजन और पुरुषों में पाया जाने वाला हार्मोन टेस्टेस्टोरॉन अलग-अलग भूमिका अदा कर रहे हैं। स्त्री हार्मोन एस्ट्रोजन कोरोना संक्रमण और गंभीरता का खतरा कम कर रहा है।

डा. परमार आगे बताते है कि कोरोना किसी भी मानव शरीर में एसीई-2 रिसेप्टर के जरिए प्रवेश होता है। एस्ट्रोजन शरीर में एसीई-2 रिसेप्टर की संख्या कम कर देता है। जबकी पुरुष हार्मोन इस रिसेप्टर को शरीर में बढ़ाता है। एसीई-2 रिसेप्टर कम होने से कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का खतरा महिलाओं में कम हो जाता है। साथ ही एस्ट्रोजन से शरीर में घुलनशील एसीई-2 रिसेप्टर ज्यादा बनते हैं। स्त्री हार्मोन शरीर को एंटी-इंफ्लेमेटरी (सूजनरोधी) क्षमता भी ज्यादा देता है। इसीलिए महिलाओं की दर्द सहने की क्षमता से लेकर इम्युनिटी भी बेहतर कही जाती है। यही स्त्री हार्मोन महिलाओं में कोरोना का खतरा और गंभीरता कम कर रहा है। जबकि पुरुषों में उनका हार्मोन टेस्टेस्टोरॉन बढ़ा देता है।

शोध टीम ने यह भी निष्कर्ष दिया है कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों में महिलाओं की संख्या तीन गुना कम है। संक्रमण के बाद भी महिलाओं के हार्मोंन ही हैं, जो पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में कोरोना की गंभीरता को कम रखते हैं।

इसे भी पढ़ें-

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा, जानिए किसे मिलेगी छूट और किसके लिए ई-पास जरूरी

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।